hamesha der kar detā huuñ maiñ har kaam karne meñ.....
Kaat lo zuban, aasuon se gaaunga
Gaad do beej hoon main, ped ban hi jaunga
Sunn rahe jo mujhko beshumar pyar unse,
Banata geet main Par main khud bana hoon tumse
- Gully Boys
"In matters between people, there will be no closure, there can be no closure. We are always in the middle of things, and that is how we will leave—in the middle of things. Life has no neat balance sheets. Some get away with more than the rest. And that is alright. "
- Manu Joseph
देता फिरता सफ़ाई किस-किसको,
मुस्कुराना ही मैंने छोड़ दिया
नयी लाशें बिछाने के लिए ही गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं ...
शाम को मिलते हैं पैरों से लिपट कर बच्चे,
बस यही रहती है दिन भर की कमाई मेरी
Shabe furkat ka jaaga hoon farishton ab to sone do,
kabhi fursat se kar lena hisaab, ahista ahista
जिन्दगी की दौड़ में,
तजुर्बा कच्चा ही रह गया...
हम सीख न पाये 'फरेब'
और दिल बच्चा ही रह गया...
बचपन में जहां चाहा हँस लेते थे,
जहां चाहा रो लेते थे...
पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए,
और आंसुओ को तन्हाई..
हम भी मुस्कराते थे कभी बेपरवाह, अन्दाज़ से..."
देखा है आज खुद को कुछ पुरानी तस्वीरों में ..
चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते हैं...
तुम हमें ढूंढो... हम तुम्हे ढूंढते हैं...!
- गुलज़ार
अधूरा आगे है, मुकम्मिल माज़ी है
लगा दे दाँव पे दिल, अगर दिल राज़ी है।
- गुलज़ार
मुनाफ़ा छोड़िये लागत ही मिल जाय,
हमें शोहरत नहीं इज़्ज़त ही मिल जाय
--
कौन ज़ालिम है यहां, ज़ुल्म हुआ है किस पर,
क्या ख़बर आएगी अख़बार को तय करना है....
--
आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो
--
जवानियों में जवानी को धूल करते हैं,
जो लोग भूल नहीं करते, भूल करते हैं
--
स्वभावाला औषध नाही
There is no medicine to remedy one's nature.
-Marathi Saying
अपनी गर्दन पे किसी और का सर लगता है,
ऐसा लगना तो नहीं चाहिए पर लगता है
"On one level, wisdom is nothing more profound than an ability to follow one's own advice."
baat ultī vo samajhte haiñ jo kuchh kahtā huuñ
ab ke pūchhā to ye kah dūñgā ki haal achchhā hai